जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा में देश का आम बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। जबकि इसके कुछ दिन बाद जम्मू-कश्मीर का पूर्ण बजट पेश होगा। सूत्रों के अनुसार इस बार जम्मू कश्मीर का बजट 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि वित मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। जबकि जम्मू-कश्मीर का बजट 26 जुलाई को आम बजट के बाद सदन में पेश किए जाने की उम्मीद है लेकिन अभी तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह एक दिन आगे पीछे भी हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह