देहरादून, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को सुभाष नगर स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में शुरू हो गई है। बैठक में प्रदेश भर से 1350 के करीब पार्टी पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इससे पहले प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की ओर से बैठक स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों से बातचीत में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री मंत्री बनने और उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भारी अंतर से जीताने के लिए जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न सांगठनिक विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्साह और जोश का मंत्र लेकर जाएंगे।
कार्यसमिति बैठक दो सत्रों में आयोजित हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत की हैट्रिक और मुख्यमंत्री धामी के सफल तीन साल के कार्यकाल को लेकर प्रस्ताव पारित करने के साथ ही संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
प्रथम सत्र में अन्य कार्यक्रमों के साथ ही सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों का भी सम्मान किया जाएगा। दूसरे सत्र में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल की ओर से लोकसभा चुनाव विश्लेषण प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार की ओर आगामी गतिविधियों एवं चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह