![ABVP gave Pratima Baruah Pandey Best Student Award ABVP gave Pratima Baruah Pandey Best Student Award](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2024//07//14/577cbb564ea371c70cbe1199c349b62d_228676387.jpg)
ग्वालपाड़ा (असम), 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ग्वालपाड़ा नगर शाखा ने रविवार को नटसूर्य फणि शर्मा भवन में अभाविप के 76वें स्थापना दिवस और राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर ‘प्रतिमा बरुवा पांडे सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार-2024’ वितरण समारोह का आयोजन किया।
इस समारोह में 2024 हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षा में उत्कृष्टता के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव हेरल्ड मोहन, प्रतिमा बरुवा पांडे के छोटे भाई प्रबीर बरुवा, ग्वालपाड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष बर्मन, ग्वालपाड़ा संभाग के विभागाध्यक्ष और विद्यार्थी परिषद के नगर शाखा अध्यक्ष और नगर शाखा सचिव अजय सरकार ने भाग लिया।
अभाविप ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को धन्यवाद् दिया। आयोजक ने कहा, हम उन सभी के प्रति सदैव आभारी हैं, जिन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और बुजुर्गों की सलाह से इस पुरस्कृत समारोह को सफल बनाने में मदद की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)