Uttar Pradesh

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में जन्मस्थली पर पुन: अखंड दीप जला

4d6d955ca289f82e3a6e1f52f40108f3_800090620.jpg

वाराणसी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भदैनी स्थित वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर रविवार शाम से पुन:अखंड दीप जलाने की शुरुआत हुई। जागृति फाउंडेशन के पहल पर समाज सेविका महालक्ष्मी शुक्ला, साहित्यकार डॉ जयप्रकाश मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इसकी शुरुआत की।

इस दौरान महालक्ष्मी शुक्ला ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने साहस और पराक्रम से अंग्रेजों को देश से भागने पर मजबूर कर दिया था। ऐसी वीरांगना की जन्मस्थली पर आकर गर्व की अनुभूति हो रही है।

डॉ जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी। झांसी की रानी काशी की बेटी थी। आज उनके स्मृति में अखंड दीप जलाने का पुनीत कार्य किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है।

फाउंडेशन के रामयश मिश्र ने कहा कि स्मृतिशेष समाजसेवी त्रिभुवन नाथ मिश्रा की प्रेरणा से अखंड दीप जलाने की पुन: शुरुआत हुई है। उनके निधन पर कुछ दिनों के लिए अखंड दीप जलना बंद हो गया था, जिसे आज पुन: शुरू किया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top