जबलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री एक्सीलेंस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने आए छात्र को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान महाकौशल कॉलेज में कार्यक्रम के मुख्य द्वार पर एक सेकंड ईयर के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाने के लिए अधिवक्ता ने अपने निजी वाहन से सहायता की।
उल्लेखनीय है कि इतने हाई प्रोफाइल कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था होने के बाद भी आलम यह था कि घायल को सुरक्षा तो दूर सहायता भी नहीं मिल सकी। घायल छात्र कॉलेज का ही बीए थर्ड इयर का छात्र है जो रविवार को कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुँचा था। उसने देखा कि दो लोगों के बीच भयंकर विवाद चल रहा है, ऐसे में विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुँचे संजय नामक छात्र को कमर के निचले हिस्से में चाकू मार दिया गया। घायल छात्र का नाम संजय गौतम है । संजय लालमाटी क्षेत्र का रहने वाला है।
संजय ने बताया कि आज सुबह वह महाकौशल कॉलेज में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने गया था। अपना वाहन साइकिल स्टेण्ड में पार्क करने के बाद कार्यक्रम की ओर जाने लगा। तभी उसका एक साथी संदीप जैन आया और कहा कि बाहर से कुछ युवक कॉलेज में घुस आए हैं और उनके वाहनों की चाबी छीन रहे हैं। संजय जब वहाँ पहुँचा तो पता चला कि उसके दोस्त अरविंद से गौरव नामक युवक का विवाद हो रहा था। दोनों के बीच चल रही मारपीट में वह बीच बचाव करने लगा तभी गौरव ने चाकू निकालकर अरविंद पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन बीच में संजय आ गया और चाकू संजय के कमर के निचले हिस्से में लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरु कर दी है ।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / डॉ. मयंक चतुर्वेदी