Jharkhand

लोहरदगा में भाजपा का अभिनंदन सभा आयोजित

मौके पर मौजूद विरंची प्रसाद एवं अन्य
मौके पर मौजूद लोग

लोहरदगा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन टाउनहाल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता और अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, पूर्व मंत्री सधनु भगत उपस्थित थे।

विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। हम बूथ के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करके अपना सम्मान बढ़ाना चाहते हैं। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार इन्हीं बूथों कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रधानमंत्री बने हैं। यह कार्यक्रम के माध्यम से एक विजय संकल्प भी हमको लेना है। 52 स्थान पर हम आगे हैं। लोकसभा चुनाव में 52 विधानसभा क्षेत्रों में हमारी जीत हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव में 52 से 53 सीटों पर जीत होगी और केवल जीत नहीं होगी, बल्कि भारी मतों जीत होगी।

बिरंची ने कहा कि लोहरदगा को सरकार ने बारूद के ढेर पर लाकर खड़ा कर दिया है। आए दिन दंगा-फसाद इस सरकार में होती रही है। यहां के सरना आदिवासी बहन बेटियों के साथ उनके परिवार उनके इज्जत प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। डेमोग्राफी यहां का बदल गया है। आदिवासी से बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ शादी ब्याह करके अपना वह जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। जमीनों को लूट रहे हैं। आने वाले समय में स्थिति को विकट बनाने की इनकी सोच है।

समीर उरांव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के साथ समाज के सुख-दुख का साथी है। वह अपनी सांस्कृतिक विरासत समाज के लिए सदैव संघर्ष करता है और आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। पूर्व विधायक सधनु भगत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी प्राप्त करने के लिए संकल्पित होकर क्षेत्र में जाना है।ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र केवल चुनाव की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी हमारे विचारधारा का नेतृत्व आवश्यक है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top