Chhattisgarh

नेशनल लोक अदालत जगदलपुर में 29 खण्डपीठों के माध्यम रिकार्ड 29909 मामलों का हुआ निराकरण

lok adalat

जगवलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल लोक अदालत जगदलपुर में 29 खण्डपीठों के माध्यम से अब तक सबसे अधिक रिकार्ड 29 हजार 909 मामलों का निराकरण किया गया है। आज रविवार काे जारी आंकड़ाें के अनुसार 13 जुलाई को हुए नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सुलह समझौता से 29909 मामलों का निराकरण किया गया। पक्षकारों के मध्य सुलह द्वारा विवादों के समाधान के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीशगण की कुल 8 खण्डपीठ एवं परिवार न्यायालय की 01 खण्डपीठ, जनोपयोगी स्थाई लोक अदालत 1, सहित कुल 10 खण्डपीठों तथा बस्तर जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों के कुल 19 खण्डपीठों का गठन किया गया था। लोक अदालत के लिए 29 खण्डपीठों में प्रकरणों के निराकरण के लिए सुलहकर्ता सदस्यों के रूप में पेनल अधिवक्ता नियुक्ति किए गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में कुलर रखे गये कुल लंबित 1892 प्रकरणों में से 108 आपराधिक प्रकरण 29 व्यवहार वाद प्रकरण 29 दावा प्रकरण, 3 पारिवारिक प्रकरण, 88 धारा 138 नि.ई. एक्ट के प्रकरण, 33 श्रम संबंधी प्रकरण, 210 स्पेशल सिटिंग के अन्तर्गत प्रकरण 341 ट्रैफिक चालान, जनोपयोगी सेवा के 1 प्रकरण इस प्रकार कुल 831 लंबित प्रकरणों में छह कराेड़ 51 लाख 92 हजार 453 रुपये में राजीनामा के आधार पर उनका निराकरण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया। राजस्व न्यायालयों में गठित 17 खण्डपीठों में कुल 29075 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार सभी प्रमुख बैंकों, बीएसएनएल विभाग, विद्युत विभाग, नगरनिगम (जल प्रदाय शाखा एवं संपत्ति कर शाखा) द्वारा रखे गये कुल 3642 प्रकरणों में से बैंक के 03 प्रकरण, बीएसएनएल के 04 प्रकरण एवं जलकर के एक प्रकरण इस प्रकार कुल आठ प्रकरणों में दाे लाख 24 हजार 681 रुपये में राजीनामा के आधार पर प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top