जींद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । अग्रवाल जनहित समिति द्वारा रविवार को उचाना रेलवे स्टेशन संबंधित मांगों को लेकर रेलवे मंत्री को पत्र लिख कर समस्याओं के समाधान की मांग की।
समिति चेयरमैन रामनिवास करसिंधु ने बताया कि रेलवे मालगोदाम की जो दीवार है वो काफी साल पहले बनी थी। जर्जर हो चुकी दीवार कई जगहों से गिर चुकी है। इस दीवार के निर्माण की मांग करने के साथ-साथ रेलवे माल गोदाम की तरफ गेहूं, चावल के बैगों को मालगाड़ी में लोडिंग करने वाली लेबर के लिए शौचालय, पीने के पानी की मांग की है। रेलवे माल गोदाम पर फैल रही गंदगी को साफ करके यहां पर पौध रोपण करने, दीवार के साथ कच्चे रास्ते को पक्का करने की मांग पत्र के माध्यम से की गई। जो दीवार है वो जर्जर होकर गिर रही है ऐसे में हादसा होने का डर भी बना है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA