भोपाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा को प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में विशेष छूट शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष छूट के तहत प्रॉपर्टी टैक्स, जलकर और स्वच्छ भारत कर से संबंधित मामले निपटाए गए और आपसी सहमति से कर वसूली की गई।
जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने रविवार को बताया कि प्रदेश स्तर पर आयोजित शिविर में समस्त नगर निगमों ने कुल लगभग 56 करोड़ की राशि एकत्र की, वहीं नगर पालिकाओं ने कुल 2.5 करोड़ से अधिक की राशि अर्जित की और समस्त नगर परिषदों में कुल 02 करोड रुपए की राशि एकत्र की गई। इस तरह कुल लगभग 60 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्र की गई। जिसमें सबसे अधिक इंदौर नगर निगम द्वारा 31 करोड रुपए, नगर निगम भोपाल द्वारा 11.50 करोड़ रुपए, जबलपुर नगर निगम द्वारा 04 करोड़ रुपए और ग्वालियर नगर निगम द्वारा 3.20 करोड़ रुपए कर वसूली की गई।
उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों ने उत्साह के साथ सहभागिता की और नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित शिविर को सफल बनाया। प्रदेश स्तर पर 50 हज़ार से अधिक लोगो ने उक्त छूट का लाभ प्राप्त किया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे