कानपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के मध्य भाग में भारी बारिश का लंबा दौर शुरू होने वाला है, लेकिन कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कमजोर हो गई है। ऐसे में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी, हालांकि स्थानीय स्तर पर हल्की सी मध्यम बारिश होती रहेगी।
चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने रविवार को बताया कि मानसून की लाइन दक्षिण भारत की ओर खिसक गई है और आगामी दिनों मध्य भारत व दक्षिण भारत में सक्रिय रहेगी। इससे वहां पर भारी बारिश की संभावना है लेकिन कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कमजोर रहेंगी। दो दिन बाद फिर संभावना है मानसून की लाइन उत्तर प्रदेश की ओर रुख करेगी और तेज बारिश होगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में स्थानीय स्तर पर हल्की सी मध्यम बारिश होती रहेगी। कम बारिश होने से उमस भरी गर्मी में तेजी से बढ़ोतरी होगी और लोग परेशान होंगे।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 59 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 4.2 किमी प्रति घंटा रही।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं l
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / Siyaram Pandey