शिमला, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोहड़ू उपमंडल में पुलिस ने शनिवार देर रात कार्रवाई करते हुए एक कर से मादक पदार्थ चिट्टा बरामद किया। कार में चालक सहित चार युवक सवार थे। रात करीब 10 बजे रोहड़ू पुलिस की टीम ने समाला में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग का दौर भी जारी था। इस दौरान एक कार को चेक किया तो इसके डैश बोर्ड से 7.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने कार में बैठे चालक के अलावा उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
रोहड़ू के डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों में तीन शिमला और एक जम्मू कश्मीर का है। इनकी पहचान 27 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र सूरत सिंह गांव निवासी पुजारली ज़िला शिमला, 34 वर्षीय आरिफ हुसैन पुत्र मो अमीन निवासी ज़िला डोडा जम्मू-कश्मीर, 21 वर्षीय मोहित पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी रोहडू ज़िला शिमला और 21 वर्षीय पार्थ पुत्र भीष्मा सिंह निवासी रोहड़ू जिला शिमला के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव