HimachalPradesh

श्रीखंड यात्रा के लिए पहला जत्था हुआ रवाना

जुलाई, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

श्रीखंड कैलाश पर्वत के लिए रविवार को आधिकारिक रूप से यात्रा शुरू हो गई है। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश द्वारा श्रीखंड यात्रा के लिए जाने वाले 70 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उत्तर भारत की कठिनतम यात्राओं में शामिल श्रीखंड यात्रा आधिकारिक रूप से 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी। गत दिवस यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्षा उपायुक्त रवीश जाओं, बदींगचा होते हुए 3 किलो मीटर का पैदल सफर करके बेस कैंप सिंह गाड़ पहुंची जहां उन्होंने संध्या काल की आरती में हिस्सा लिया।

श्रीखंड महादेव 18570 फुट की ऊंचाई पर विराजमान है जहां श्रद्धालु 72 फुट ऊंचे शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम रहे इसके लिए प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। पुलिस, होमगार्ड के साथ एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त 170 अधिकारी भी तैनात किए गए हैं और बेस कैंप में जगह जगह डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट की तैनाती भी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी तक 4 हजार से अधिक श्रालुओं द्वारा श्रीखंड यात्रा के लिए अपना पंजीकरण किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह शुक्ला

Most Popular

To Top