HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प पर हुए हमले को लेकर जताई चिंता, कहा-लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं

नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर एक चुनावी रैली के दौरान हुए हमले को लेकर दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने चिंता जताई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह अपने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर काफी चिंतित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से काफी चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी समय के मुताबिक शनिवार शाम पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साध कर गोलियां चलाई गई। जिसमें एक गोली ट्रम्प के कान को छूते हुए गुजरी। घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें ट्रम्प के कान के पास से खून निकलता देखा जा सकता है। इस घटना के बाद ट्रम्प खतरे से बाहर हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top