लखनऊ, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में शनिवार को आईपीएस, पीपीएस अधिकारियों के तबादले के कुछ घंटे बाद 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें अयोध्या समेत पांच जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।
तबादलों के क्रम में प्रतिक्षारत निधि श्रीवास्तव को जिलाधिकारी बदायूं। मनोज कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज का सचिव की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले वे वहीं, बदायूं डीएम का कार्यभार संभाल रहे थे।
दिव्या मित्तल को जिलाधिकारी देवरिया,अखंड प्रताप सिंह को देवरिया जिलाधिकारी पद से हटाकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उप्र राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ का कार्यभार मिला है। सोनभद्र के जिलाधिकारी को अयोध्या की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं, जिलाधिकारी अयोध्या रहे नितीश कुमार को प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा बनाया गया है।
इसी तरह उत्तर प्रदेश राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह को जिलाधिकारी सोनभद्र बनाया हैं। इसी तरह लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का जिलाधिकारी। नेहा प्रकाश जो औरैया की जिलाधिकारी रही उन्हें निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र का कार्यभार सौंपा गया। प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और देवीशरण उपाध्य को प्रतीक्षारत सूची में भेजा गया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / प्रभात मिश्रा