Chhattisgarh

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच

सिंगपुर में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर में बच्चों का उपचार कराती हुई महिलाएं।

धमतरी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेक्टर सिंगपुर एवं पठार अंतर्गत चिन्हांकित कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बाल संदर्भ शिविर का आयोजन 13 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगपुर में किया गया।

आयोजित शिविर में चिकित्सा अधिकारी टीआर साहू ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में अत्यंत आवश्यक दवाइयां का वितरण करते हुए योजना अंतर्गत अतिरिक्त दवाई क्रय करके महिला बाल विकास विभाग मगरलोड द्वारा प्रदाय किया गया।

चिकित्सा परीक्षण के अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों के पालकों को वर्षाकाल में बच्चों की आवश्यक देखरेख, खानपान, शुद्ध पानी पीने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। शिविर में शिशुवती माता को कुपोषण एवं कुपोषण दूर करने की समस्त सावधानी, पोषण आहार आदि से अवगत कराया गया।

बाल संदर्भ शिविर एवं प्रभारी अधिकारी झामिन बिंझेकर द्वारा उपस्थित पालकों को अधिक मात्रा में हरी सब्जी खाने, आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से शासन द्वारा प्रदाय रेडी टू इट का उपयोग करने, शुद्ध पोषण आहार लेने, वर्षा काल में किसी भी प्रकार से बच्चों को तकलीफ होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने आदि से अवगत कराते हुए शिविर समापन घोषणा कर आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top