हरिद्वार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला स्थित महिला पिक वेंडिंग जोन से दुकानें हटाने के विरोध में महिला लाभार्थियों ने लघु व्यापार एसोएिसशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर विरोध जताया।
संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2018 में सरकार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के लघु व्यापारियों का सर्वे व पंजीकरण के पश्चात पिंक वेेंडिंग जोन की स्थापनाा की गई थी। जिसमें महिला लाभार्थियों को दुकानें आवंटित की गयी थीं, लेकिन अब कावड़ मेला के नाम पर दुकानों को पिंक वेंडिंग से हटाया जा रहा है जोकि फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन है। चोपड़ा ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर नगर निगम प्रशासन द्वारा महिला पिक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं को उचित स्थान पर स्थापित नहीं किया तो 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
महिला पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन ने कहा कि वेंडिंग जोन की सभी लाभार्थी महिलाओं ने नगर निगम प्रशासन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत बैंकों से लोन ले रखे हैं। महिला पिक वेंडिंग जोन को जिस स्थान पर ले जाया गया है वहां कारोबार संचालित नहीं हो सकेगा। महिलाएं बैंक ऋण की किश्तें भी अदा नहीं कर सकेंगी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह