संतान न होने के कारण महिला मानसिक रूप से थी परेशान
हमीरपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम अलरा गौरा निवासी एक महिला ने संतान न होने और बीमारी से परेशान होकर शनिवार को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अलरा गौरा गांव निवासी ऊदल अहिरवार की पत्नी कस्तूरी (31) शनिवार दोपहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। वह गंभीर रूप से झुलस गई। पति ने एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक डा. शिवजी गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। डाक्टर के मुताबिक, महिला करीब 75 प्रतिशत जल चुकी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
प्रधान बाबू सिंह ने बताया कि दम्पति पिछले 10 वर्षों से परिवार से अलग रहकर मुस्करा के ईंट भट्ठे में मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। बरसात में भट्ठे का काम बंद हो जाता है इसलिए एक हफ्ते पहले अभी गांव वापस आये थे। महिला के कोई संतान न होने और बीमारी के चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / दीपक वरुण / राजेश