Haryana

हिसार : तेज बहाव में बह गया दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक

सागर की तलाश करते ग्रामीण।

ग्रामीण कर रहे तलाश, नहीं लगा

युवक का सुराग

हिसार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारनौंद

क्षेत्र के गांव संदलाना के पास दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक पानी के तेज

बहाव में बह गया। ग्रामीण अपने स्तर पर युवक की नहर में तलाश में लगे हैं लेकिन अभी

तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। घटना की सूचना मिलने पर खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मौके पर पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदलाना

निवासी 20 वर्षीय सागर हिसार में सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग ले रहा था। शनिवार को

छुट्टी होने पर वह दोस्तों के साथ हिसार-बरवाला ब्रांच नहर में नहाने के लिए गया था।

जैसे ही वह नहाने के लिए नहर में कूदा तो पानी का बहाव अधिक होने की वजह से एक नहर

में डूब गया। उसके अन्य साथी किसी तरह से बाहर निकल आए, लेकिन उनके दोस्त सागर का कोई

पता नहीं लगा।

काफी देर तक भी जब उसका पता नहीं

लगा तो उन्होंने सागर के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीण

हिसार बरवाला ब्रांच नहर पर पहुंचे और नहर में उतरकर सागर की तलाश शुरू की। प्रशासन

द्वारा नहर से पानी कम करवाने के लिए भी कहा गया है। धीरे-धीरे पानी भी कम हो रहा है।

अभी ग्रामीण सागर को ढूंढने में लगे हुए हैं।

खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी इंचार्ज

अनिल कुमार ने बताया कि सागर अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नहर पर गया था। नहाते

समय सागर पानी के तेज बहाव में बह गया। उसको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। नहर

में पानी कम करने के लिए भी बोला गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top