CRIME

फ़र्ज़ी दस्तावेजों से लिया आठ लाख का लोन, एफआईआर

Froud

शिमला, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैंक से फर्जी दस्तावेज़ों के जरिये आठ लाख का लोन लेने का मामला सामने आया है। वीरेंद्र कुमार चौहान शाखा प्रबंधक एचपी ग्रामीण बैंक की शिकायत पर एसीजेएम-3 शिमला के आदेश से धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत अब केस दर्ज किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया कि वर्ष 2017 में आरोपी जोगिंदर सिंह पुत्र आत्मा राम निवासी गांव भलेच पोस्ट ऑफिस सरियन तहसील ठियोग, जिला शिमला ने बैंक में जाली राजस्व कागजात/दस्तावेज पेश करके आठ लाख रुपए का ऋण लिया था। इसके अलावा बैंक में बतौर गारंटर सुरेंद्र कुमार पुत्र शिव राम निवासी गांव हलाई, पोस्ट ऑफिस हलाई, तहसील ठियोग, जिला शिमला ने भी जाली राजस्व दस्तावेज बैंक में पेश किए थे। जब इसकी जांच की गई तो पाया कि ये दस्तावेज फर्जी थे। अब इसकी जांच के बाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज है। पुलिस के मुताबिक मामला एफआईआर भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 406,417,420,467, 120(बी)एंड 34 तहत केस दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top