HEADLINES

राष्ट्रीय लोक अदालत में 2011 वादों का निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत

कटिहार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । कटिहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में शानिवार काे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2011 वादों का निष्पादन हुआ। इस संदर्भ में डीएलएसए सचिव सह एसीजेएम निशा कुमारी ने बताया कि यह उनकी पहली राष्ट्रीय लोक अदालत थी। जो काफी सफल रही।

निशा कुमारी ने बताया कि कटिहार व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय अदालत की सफलता को लेकर जिला जज के निर्देश पर लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए कुल 14 बेंच कटिहार न्यायालय में तथा एक बेच रेलवे कोर्ट और एक बेंच बारसोई अनुमंडल न्यायालय में लगाया गया था। यह राष्ट्रीय लोक अदालत इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत था, जिसमें समझौता के आधार पर दीवानी, फौजदारी, वैवाहिक बाद, विद्युत ,बैंक, एनआई एक्ट, क्लेम, रेलवे सहित कुल 2011 सुलहनीय मामलों का निपटारा सफलता पूर्वक किया गया, जिसमें बैंक रिकवरी के कुल 1089 केस से 66975506 सेटेलमेंट रकम प्राप्त हुए। जबकि बीएसएनएल और अन्य प्री लिटिगेशन के कुल 1015 केस से 101018 रुपए प्राप्त हुए। वही क्रिमिनल कंपाउंडेबल के कुल 312 मुकदमे, एमएसीटी के 4 मुकदमे, वेट और मेजरमेंट के 6, बिजली के 457 मुकदमे और रेलवे के कुल 457 मुकदमे का निष्पादन हुआ।

उल्लेखनीय है कि रेलवे में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर एसीजेएम रेलवे विकास कुमार सिंह और पेसकार नवीन कुमार, अंकित कुमार के नेतृत्व में दिन रात आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही थी।

जिला जज सह अध्यक्ष डीएलएसए श्री त्रिपाठी ने सभी लोगों से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना सहयोग प्रदान करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। गठित बेंच में एपीजे सत्यनारायण लाल सहंजी, एडीजे पोस्को तेज प्रताप सिंह, एडीजे अखिलेश पांडे, एसीजेएम बारसोई राम पूजन पांडे, एसीजेएम कटिहार प्रवीण चंद्र मालवीय, एसीजेएम रेलवे विकास कुमार सिंह, एसडीजेएम स्वस्ति यादव, न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र निषाद, कविता कुमारी, मोनिका मेहता, शाद रज्जाक, हरेंकेश, अजीत कुमार शर्मा मुख्य रूप से मोजूद थे।

आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी, डीएलएसए सचिव निशा कुमारी पूरे न्यायालय परिसर में लगातार घूम घूम कर पक्षकारों से मिले और उनकी समस्याओं को भी सुना और उसके समाधान की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों की संख्या में लोग अपने अपने लंबित सुलहनिय मामले के निपटारे के लिए उपस्थित हुए और लगभग राष्ट्रीय लोक अदालत में आए लगभग सभी पक्षकार काफी संतुष्ट नजर आए। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में एडीआर भवन के मुख्य लिपिक आशीष कुमार झा सहित विजय कुमार, सिंटू कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, निशा कुमारी सहित सभी पैनल अधिवक्ता, पीएलवी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top