अररिया, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । अररिया सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार काे साढ़े सोलह सौ से अधिक मामलों का निबटारा आपसी सहमति से किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 14 बेंच न्यायपालिका की ओर से जबकि एक बेंच कार्यपालिका की ओर से लगाया गया।
वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित से किया गया। महिला न्यायार्थियो को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने बुलवा कर उनसे द्वीप प्रज्ज्वलित करवाया। सिविल कोर्ट के आपराधिक सुलहनीय वादों, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वसूली, बिजली, पानी, श्रम व रोजगार विवाद, वेतन व भत्ते, विभिन्न बैंको के के ऋण संबंधित वादों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर किया गया।
आपराधिक चिन्हित कुल 5265 सुलहनीय वादों में कुल 492 वादों का निबटारा 23 लाख 4 हजार रुपये के समझौते राशि के तहत सुलह समझौते के आधार पर पक्षकारों के मध्य निष्पादित किया गया।बैंक ऋण से संबंधित कुल चिन्हित 14089 वादों में 663 वाद समझौते 3 करोड़ 75 लाख 27 हजार 362 रुपये के समझौते राशि के तहत निपटाए गए । अन्य आपराधिक एवं दीवानी वादों के अलावा, बीएसएनएल के कुल 398 चिन्हित वादों में 51 मामले 1लाख 2 हजार 404 रुपये के समझौते राशि के तहत निष्पादित किया गया । मैट्रिमोनियल के कुल 30 चिन्हित वादों में सभी का निपटारा पक्षकारों के मध्य किया गया । कार्यपालिका की ओर से गठित बेंच में कुल 62 चिन्हित वादों में सभी 62 मामलों का निपटारा किया गया ।
लोक अदालत में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय उज्ज्वल कुमार सिन्हा, सीजेएम अमरेन्द्र कुमार, एडीएम अररिया के साथ – साथ अन्य वरीय व कनीय न्यायायिक पदाधिकारी के अलावा एलएडीसी चीफ विनय कुमार ठाकुर, बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद हासिम, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी मौजूद रहे ।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी