Bihar

गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर एसडीओ और एडीएम ने किया दौरा

गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर

गोपालगंज, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारी वर्षा के कारण बाल्मिकी नगर बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर एवं गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी मो मकसूद आलम के निदेशानुसार अधिकारियों ने तटबंध डुमरिया घाट और सिधवलिया प्रखंड के बंजरिया गांव का निरीक्षण किया ।

इस क्रम में टंण्डसपुर छरकी एवं डुमरिया घाट के सभी संवेदनशील संम्भावित कटाव स्थलों एवं जल स्तर का निरीक्षण किया गया। गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कार्यपालक अभियंन्ता बाढ़ नियंत्रण द्वारा बताया गया कि अभी जल स्तर और बहाव का दबाव दो लाख क्यूसेक स्तर पर है।

प्राप्त सूचना अनुसार 3 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज जो कल गुजरने की संम्भावना के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जगह जगह बांधो की चौकसी बढ़ा दी गयी है। संभावित बाढ़ से बचाव की तैयारियों पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि जगह-जगह पर्याप्त मात्रा में ईसी बैग (बालू भरे हुए बोरे) स्टॉक किए गए हैं। निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंन्ता बाढ़ नियंत्रण, अंचल अधिकारी सिधवलिया प्रितीलता भी उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top