Haryana

सिरसा: सरकार ने ऐलनाबाद में दी 13 करोड़ रुपए की सौगात: निताशा सिहाग

निताशा सिहाग

अनेक सड़कों के निर्माण को मंजूरी, चोपालों की होगी मरम्मत

सिरसा,13 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की नीति के आधार पर हर क्षेत्र में अनवरत रूप से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऐलनाबाद हलके में 13 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए भाजपा की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने कहा कि बेशक सिरसा हरियाणा के आखिरी छोर में है मगर भाजपा सरकार ने सिरसा जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य करवा कर इस जिले की भी विशेष पहचान कायम की है।

उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलके में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन परियोजनाओं के संदर्भ में 13 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जिलाध्यक्ष सिहाग ने कहा कि विकास के लिहाज से कोई कोर कसर शेष नहीं रहने दी जाएगी और भाजपा की इन्हीं विकासकारी नीतियों का परिणाम है कि लोग बड़ी मजबूती के साथ भाजपा के साथ खड़े हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी।

सिहाग ने बताया कि इन कार्यों के तहत गांव बरासरी में रास्ता, श्मशान घाट में शैड, पानी सप्लाई, ढाणी बचन सिंह के श्मशानघाट में शैड, गिगोरानी की शिवपुरी में आर.सी.सी. शैड, मल्लेकां के श्मशानघाट में रास्ते का निर्माण, रंधावा के श्मशानघाट में लोहे का शैड, रत्ताखेड़ा के श्मशानघाट में लोहे का शैड, रुपाणा बिश्नोइयां के श्मशानघाट में शैड, ठोबरिया के श्मशानघाट में शैड, दयासिंह थेहड़ में एस.सी. चौपाल की मरम्मत, हुमायूखेड़ा में चौपाल, कर्मशाना, काशीराम का बास, किशनपुरा, कोटली, कुमथला, कुत्ताबढ़, मल्लेकां, मिठनपुरा, मौजूखेड़ा, मौजू की ढाणी, प्रतापनगर, पट्टी कृपाल, पोहडका, रत्ताखेड़ा, तलवाराखुर्द, ठोबरियां, उमेदपुरा, अरनियांवाली, बकरियांवाली, बरासरी, चाहरवाला, गिगोरानी, हंजीरा, जसाना, कागदाना, खेड़ी, माखोसरानी, रायपुर, राजपुरा कैरांवाली, राजपुरा साहनी, रंधावा, शक्कर मंदौरी में चौपालों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य होंगे तो वहीं गुडियाखेड़ा से बकरियांवाली, पोहडक़ां से राजस्थान सीमा, माखोसरानी से दड़बाकलां, गिगोरानी से हंजीरा, माधोसिंघाना से मलवानी, गंजारुपाणा से जंडवाला, पोहडक़ा से ढाणी नाईकान, मिठनपुरा से कर्मशाणा तक रोड निर्माण के कार्य करवाए जाएंगे। इसी प्रकार चिलकनी ढाब, ढाणी संता सिंह, खारी सुरेरां, नीमला, गंजा रुपाणा, जोगीवाला, लुदेसर, पुपाना खुर्द, रामपुरा नवाबाद, रुपाणा खुर्द में फिरनी की मरम्मत एवं निर्माण करवाई जाएंगी। इन सभी कार्यों पर 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top