Haryana

फरीदाबाद: पांडवकालीन शिवालयों में से एक है अद्भुत एवं पौराणिक तीर्थ स्थल नल्हड श्री महादेव मन्दिर

सेक्टर 12 अधिवक्ताओं के साथ विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रेमशंकर साथ में सुरेंद्र आर्य, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा, सेवानिवृत कर्नल समर सिंह एवं अन्य।

बल्लबगढ़ से भैय्या जी महाराज-राधे राधे बाबूजी महाराज के सानिध्य में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल

फरीदाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रेमशंकर ने कहा कि मेवात के नल्हड श्री महादेव मन्दिर में भगवान कृष्णजी और वीर शिवाजी की गौरवगाथा समाहित है। अद्भुत एवं पौराणिक तीर्थ स्थल नल्हड श्री महादेव मन्दिर पांडवकालीन शिवालयों में से एक है। प्रेमशंकर से विशेष बातचीत में उन्होंने उक्त विचार व्यक्त किए। वह ब्रज मंडल यात्रा सम्बन्धित कार्यक्रम के निमंत्रण के लिए फरीदाबाद पहुंचकर कर उन्होंने अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवी, साधु-संत महात्माओं में भैय्या जी महाराज, राधे राधे बाबूजी महाराज से मिलकर उन्हें यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

प्रबुद्ध नागरिक एवं अधिवक्ताओं से परिवार सहित यात्रा में शामिल होने का विशेष आग्रह किया। इस विशेष बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता एवम् भाजपा नेता राजकुमार शर्मा ने बताया कि बृजमंडल यात्रा 22 जुलाई को मेवात के ‘नल्हड’ श्री महादेव मन्दिर प्रांगण से जलाभिषेक शुरू होकर झिर महादेव मन्दिर फिऱोज़पुर झिरका, राधा कृष्ण शृंगार मन्दिर पुन्हाना में समाप्त होगी जिसमें हर वर्ष की भांति फरीदाबाद से भगतगण शामिल होते हैं। बल्लबगढ़ से भैय्या जी महाराज और राधे राधे बाबू जी महाराज के सानिध्य में हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण इस यात्रा में शामिल होंगे। नल्हड महादेव मन्दिर प्राचीन शिवालयों मे से एक शिवालय है। वर्तमान मेवात मे ऐसा ही अद्भुत मन्दिर है नल्हड महादेव मन्दिर। मेव एक बहादुर हिन्दू जाति थी। मेवाड व मेवात दोनो स्थानो पर इस जाति का प्रभुत्व था।

मेवाड के महान राजपूत शासक आज भी मेवाड की गौरवगाथा का परिचय देते है। वहीं दूसरी और मेवात के लोगो का धर्म परिवर्तन व मुस्लिम बहुल आबादी के कारण आज मेवात को मुस्लिम का पर्याय माना जाता है। इस शिवरात्रि पर बम-भोले की नाद सुनकर सहज ही एक चित्र आंखो के सामने घूम गया जब ये नल्हड का शिवालय एक प्रमुख केन्द्र रहा होगा। सेक्टर 12 लघु सचिवालय में लॉयर चैम्बर्स में वरिष्ठ अधिवक्ता एवम् वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शर्मा के कार्यालय पहुंचकर बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मेवात यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रेमशंकर, हरियाणा ब्रजमण्डल जलाभिषेक शोभायात्रा संयोजक सुरेन्द्र आर्य, यात्रा सह संयोजक नरेन्द्र सिंह, बजरंग दल प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पंकज जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता एवम् भाजपा नेता राजकुमार शर्मा, हिन्दू जागरण मंच से सेवानिवृत कर्नल समर सिंह, विजय हिन्दू जिला सहसंयोजक बजरंगदल, हर्ष सिंह मिलन केंद्र प्रमुख, सूरज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top