बेतिया, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएम दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा योजना अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जैतिया, वार्ड नंबर 20 अवस्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय, चौबे टोला के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
डीएम ने विद्यालय प्रांगण में अशोक का पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा अशोक, महोगनी, सागवान आदि का रोपण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पौधारोपण अत्यंत ही जरूरी है। सभी लोग कम से कम एक-एक पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी व्यक्तियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी-अपनी सहभागिता दें।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय बुनियादी विद्यालय, चौबे टोला का निरीक्षण भी किया। क्लास रूम में पढ़ रहे बच्चों से पढ़ाई और सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। बच्चों को अच्छे तरीके से पढ़ाई करने को कहा। साथ ही बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों से भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की सम्पूर्ण चहारदीवारी, प्रांगण में अतिरिक्त चापाकल आदि की मांग की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्क्षण चापाकल का अधिष्ठापन कराने का निर्देश दिया। साथ ही चहारदीवारी निर्माण के लिए अग्रतर कार्रवाई करने की बात जिलाधिकारी ने कही।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक / गोविंद चौधरी