लुवास में विद्यार्थियों के लिए ‘कबड्डी लीग’ शुरू
हिसार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल आयोजन ‘लुवास कबड्डी लीग’ की शुरुआत हुई। गिरी सेंटर के मल्टीपर्पज हॉल में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से किया गया।
विश्वविद्यालय में शनिवार को शुरू हुए खेल के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन, सहयोग जैसे गुणों को विकसित करता है और मानसिक शक्ति का निर्माण करता है।
उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को दैनिक दिनचर्या से शाम का कुछ समय किसी भी खेल गतिविधि के लिए अवश्य निकालना चाहिए। लीग की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए, समस्त बीवी एससी छात्रों में से एक टीम और समस्त वीएलडीडी छात्रों की एक टीम के बीच एक शो मैच का आयोजन किया गया। इसमें वीएलडीडी छात्रों की टीम ने दो अंकों से जीत हासिल की। इस पूरे आयोजन की व्यवस्थाएं कबड्डी क्लब, लुवास के अध्यक्ष डॉ.रवि दत्त तथा अन्य सदस्यों की देखरेख में की जा रही हैं। आयोजन में कुल पांच टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र बिढान, एडीएसडब्ल्यू, खेल एवं विश्वविद्यालय के खेल कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज शर्मा