नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हरियाणा की नारनौल हवाई पट्टी पर निजी स्काई डाइविंग सुविधा की शुरुआत करते हुए खुद भी इसका हिस्सा बने। उन्होंने नारनौल हवाई पट्टी पर शनिवार सुबह स्काई डाइविंग के प्रथम एयरक्राफ्ट वीटी-एसबीएस को हरी झंडी दिखाई। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में स्काई डाइविंग एक रोमांचपूर्ण खेल है। आने वाले समय में इस रोमांच खेल में काफी सुविधाओें को देखते हुए कई सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नारनौल में पहली निजी स्काई डाइविंग सुविधा खुल गई है। यह दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज विश्व स्काई डाइविंग दिवस है। भारत में अब विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस स्काई डाइंविंग की शुरुआत हो चुकी है। इस क्षेत्र में भी भारत अब विश्वभर के पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने शनिवार को पहली बार आयोजित हुई वर्ल्ड स्काई डाइविंग डे पर खुद स्काई डाइविंग की। उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई वर्ल्ड स्काई डाइविंग डे में रूप में मनाया जाता है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / रामानुज