लोहरदगा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने नगर भवन में मुहर्रम त्योहार के उपलक्ष्य में वाद्ययंत्र डंका, ताशा का वितरण लाइसेंसी अखाड़ों के बीच किया। इस मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम सब मिल करके अपनी संस्कृति सभ्यता एवं परंपरा को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि आधुनिक युग में परंपरा को बचाना हमारा कर्तव्य है, जिसके निमित्त विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों के बीच ताशा, डंका का वितरण किया जा रहा है ताकि त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। आने वाले समय में हिंदू भाइयों के बीच में रामनवमी पर पारंपरिक वाद्य यंत्र का वितरण किया जाएगा। हमें सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए। उनकी संस्कृति का आदर करना चाहिए और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए।
इस मौके पर अशोक यादव, रोहित उरांव, हाजी जबारूल अंसारी, विनोद सिंह खेरवार, नेहाल कुरैशी, राजू उरांव, असलम अंसारी, इमरोज अंसारी, नेहाल कुरैशी, कमरूल इस्लाम आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह