फारबिसगंज/अररिया, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला के भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर गोठ में 12 दिन पूर्व तीर लगने से ड्राइवर फुलचंद यादव की मौत के मामले में अबतक कोई भी कार्रवाई नहीं होते देख परिजन काफी दहशत में हैं।
मृतक की पत्नी बच्चा देवी ने बताया कि अपराधी बेखौफ होकर घुम रहें हैं। जबकि परिवार के सभी सदस्य खौफजदा हैं। मृतक की पुत्री छोटी कुमारी व पत्नी बच्चा देवी कहते हुए फफक फफक कर रोने लगी। उन्होंने बताया कि घर में एकमात्र मेरे पति हीं कमाने वाले थे जिनके बदौलत पूरा परिवार का भरण पोषण होता था। लेकिन उनके मौत हो जाने के बाद दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं। कही से कोई मदद नहीं मिल रही है और वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इस संदर्भ में भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध कांड संख्या 201/24 धारा 103/5 बीएनएस दर्ज किया गया है। इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar / गोविंद चौधरी