दक्षिण दिनाजपुर,13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 137 वीं बटालियन के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) चकगोपाल के सतर्क सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम बब्लू बर्मन (56) है। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, बब्लू बर्मन को उस समय पकड़ा गया जब वह अपने ई-रिक्शा (टोटो) के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा था। ई-रिक्शा की सघन तलाशी लेने पर बीएसएफ पार्टी ने ई-रिक्शा से 103 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। हालांकि, बब्लू बर्मन इस दौरान मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क बीएसएफ पार्टी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बीएसएफ पार्टी ने बरामद फेंसिडिल, ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। पकड़े गए भारतीय नागरिक को जब्त सामान के साथ बीएसएफ पार्टी ने आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार / संतोष मधुप