HimachalPradesh

दो आईपीएस का तबादला, आईपीएस अभिषेक एस होंगे किन्नौर के नए एसपी

शिमला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल सरकार ने शुक्रवार देर शाम दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक, जिला किन्नौर, रिकांग पियो आईपीएस अधिकारी सृष्टि पांडे को बदलकर एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नियुक्त किया गया है। राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश, शिमला के एडीसी आईपीएस अधिकारी अभिषेक एस को एसपी रिकांग पियो जिला किन्नौर के रूप में नियुक्त किया गया है। अभिषेक एस 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

वहीं 2018 बैच की आईपीएस सृष्टि पांडे का चार माह में ही तबादला कर दिया गया है। उन्हें इसी साल फरवरी महीने में किन्नौर का एसपी तैनात किया गया था।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ती पर जाएंगे एडीजीपी राकेश अग्रवाल

शिमला। एडीजीपी होम गार्ड आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ती पर जाएंगे। राकेश अग्रवाल हिमाचल कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को प्रतिनियुक्ति के आधार पर अतिरिक्त महानिदेशक एनआईए के रूप में नियुक्ति दी है। भारत सरकार के उप सचिव संजीव कुमार ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को तुरंत कार्यमुक्त किया जाए ताकि वह केंद्र में अपने नए कार्यभार में शामिल हो सकें। प्रदेश सरकार से रलीव होने के बाद आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ती पर जाएंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top