हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर गंगा की स्वच्छता के लिए धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन गंगा की स्वच्छता को लेकर कुछ नहीं कर पा रहा है।उन्होंने कहा कि बैठकों में तमाम मुद्दे उठाने के बावजूद कोई अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। उनका आरोप है कि सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ओवरफ्लो कर रहे हैं। इससे कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है। इसको लेकर न तो सरकार ही कोई ध्यान दे रही है न ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है। उन्होंने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद धरना पांच दिन के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई नहीं की गई तो फिर से धरना आरंभ कर देंगे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा