HEADLINES

पूर्व मंत्री की सभी याचिकाओं की सुनवाई एक साथ करने के आदेश

हाईकोर्ट जयपुर

जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ बारां जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज एक दर्जन से अधिक एफआईआर से जुडी सभी याचिकाओं की सुनवाई एक साथ करना तय किया है। इसके साथ ही अदालत ने हाईकोर्ट प्रशासन को कहा है कि वह लंबित सभी याचिकाएं 16 जुलाई को सुनवाई के लिए एक साथ सूचीबद्ध करें। वहीं अदालत ने बारां पुलिस अधीक्षक को कहा है कि वह रिकॉर्ड सहित वीसी के जरिए पेश हों। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश प्रमोद जैन भाया की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।

याचिका में अधिवक्ता राहुल तिवाडी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता के खिलाफ बारां जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हुई हैं। इनमें से अधिकांश मामलों में एक समान या मिलते जुलते आरोप लगाए गए हैं। इन एफआईआर में याचिकाकर्ता के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से टेंडर प्रक्रिया अपनाने, आचार संहिता में टेंडर खुलवाने और अपने चहेतों को भूमि आवंटन जैसे आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में इन सभी एफआईआर की जांच के लिए बारां और झालावाड जिले के अलावा अन्य स्थान पर तैनात आईपीएस अधिकारी को नियुक्त किया जाए। जिसका विरोध करते हुए शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता पर लगाए आरोप गंभीर किस्म के हैं। ऐसे में हर मामले की जांच अलग-अलग ही होनी चाहिए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने इस संबंध में लंबित सभी याचिकाओं की सुनवाई एक साथ करना तय किया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर

Most Popular

To Top