Uttrakhand

(अपडेट) बदरीनाथ हाईवे खुला, फंसे यात्रियों ने ली राहत की सांस

बदरीनाथ हाइवे खुला वाहनों की आवाजाही शुरू

गोपेश्वर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोशीमठ के जोगीधार के समीप अवरुद्ध बदरीनाथ हाइवे चौथे दिन शुक्रवारशाम को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल गया है। शुक्रवार को सुबह पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए मार्ग खुल गया था, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पायी थी। शुक्रवार की शाम को हाइवे को पूरी तरह खोल दिया गया है। इसके बाद यहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

बद्रीनाथ हाइवे जोगीधार के समीप मंगलवार को भीषण चट्टान के टूटने बाधित हो गया था। सड़क से चट्टान को तोड़ने के लिए कई बार ब्लास्टिंग करनी पड़ी। बीआरओ की टीम व मशीनें दिन-रात सड़क खोलने में जुटी रहीं। इस दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक ऑपरेटर भी घायल हो गया था।

अब चौथे दिन मार्ग खुलने से यात्रियों के साथ ही बीआरओ टीम व प्रशासन ने राहत की सांस ली है। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीम ने वाहनों को उनके गंतव्य के लिए भेजने में मदद की।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top