ग्वालियर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरोल थाना क्षेत्र में ट्रक चालक ने मोटर साइकिल सवार भाई-बहन और मासूम भांजे को टक्कर मारने के बाद सौ मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटकर ले गया। ह्दयविदारक दुर्घटना में भाई बहन व भांजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन वर्षीय भांजी घायल हो गई। दुर्घटना से आक्रोशित परिजनों ने सिरोल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान परिजनों की पुलिस से झड़प भी हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और स्थिति को संभाला।
रायरु गांव की रहने वाली मालती पत्नी रवि कुशवाह 24 वर्ष अपने बच्चे मोहित डेढ़ वर्ष व एकता तीन वर्ष के साथ चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मायके आई थी। शुक्रवार को मालती भांजी एकता व भांजे मोहित को उसका भाई करन ससुराल छोडऩे मोटर साइकिल से निकला था। दोपहर बारह बजे के करीब चारों लोग सिकरौदा तिराहा हाइवे के पास पहुंचे ही थे तभी उनको तेज गति से दौड़ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 7038 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक को रोका नहीं और गाड़ी ट्रक के नीचे फंस गई। चालक करन मालती व मोहित को सौ मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटकर ले गया। जबकि मासूम एकता उछलकर दूर गिरने से घायल हो गई। भाई-बहन व मासूम भांजे ेके शव सड़क पर घसीटने से चिथड़ों में तब्दील हो गए। ह्दयविदारक दुर्घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आर्थिक सहायता, नौकरी, लाड़ली बहना योजना के तहत पैसे देने व एकता की पढ़ाई का खर्च उठाने की मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। एसडीएम विनोद सिंह ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा