अब तक समाधान शिविर में प्राप्त हुई 2652 शिकायतें, 1845 का हुआ समाधान, प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के प्रति गंभीर
रोहतक, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आमजन के जीवन की समस्याओं को दूर करने में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर मील का पत्थर साबित हो रहा है। नागरिक लगातार शिविर में अपनी शिकायतों को लेकर आ रहे है और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। जिले में अब तक समाधान शिविर में 2652 शिकायते मिली, जिनमें से 1845 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।
शुक्रवार को जिला लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में 72 नागरिक शिकायते लेकर पहुंचे, जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान किया गया। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान काफी बढ़ रहा है और हर रोज नागरिक शिकायतें लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। प्रशासन के आला अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे है। उन्होंने अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में समाधान करे ताकि लोगों को ज्यादा परेशान ना होना पड़े। समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल व जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने लोगों की शिकायते सुनी।
(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA