गांधीधाम, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे के गांधीधाम स्थित एकीकृत रनिंग रूम परिसर में कच्छी कला विकास ट्रस्ट के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया।
ट्रस्ट की ओर से लगभग 2000 पौधों का वितरण किया गया, जिन्हें रेलवे परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगाया गया। ये पौधे पर्यावरण को हरा भरा रखने में सहायक सिद्ध होंगे। कच्छी कला विकास ट्रस्ट द्वारा 5 जून से अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत, सहायक मंडल मैकेनिकल इंजीनियर गौरव सिंह, कच्छी कला विकास ट्रस्ट के सदस्य तथा प्रेस मीडिया सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया तथा सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे / दधिबल यादव