CRIME

जमीन विवाद में पति-पत्नी व दो पुत्रों पर जान लेवा हमला, जेसीबी व 10 वाहनों में पहुंचे थे आरोपित

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में शुक्रवार को हमले में घायल परिवार को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती।

चित्तौड़गढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर की उप नगरीय बस्ती चंदेरिया में शुक्रवार को जमीन विवाद में दंपति और उसके दो पुत्रों पर जान लेवा हमला हुआ है। आरोपित मौके पर 10 वाहन एवं एक जेसीबी लेकर पहुंचे थे। आरोपितों पर पीड़ित परिवार के सदस्यों को जेसीबी के नीचे का प्रयास भी किया था। घायलों का उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर व जिला चिकित्सालय पहुंची है। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

जानकारी में सामने आया कि चंदेरिया में में जाटों का मोहल्ला निवासी रामेश्वर लाल पुत्र माधव जाट का निकट में ही खेत है। अपराह्न में यह आवश्यक कार्य से चित्तौड़गढ़ शहर में आया था। पीछे से करीब एक दर्जन वाहनों में पहुंचे आरोपियों ने उसके खेत पर पहुंचे। जेसीबी से तोड फोड़ शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिली तो रामेश्वर के पुत्र जगदीश व किशन तथा पत्नी कमला खेत पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही आरोपियों ने उन पर लठ, तलवार सहित अन्य हथियारों से हमला बोल दिया। इसकी जानकारी रामेश्वर को मिली तो वह भी चंदेरिया के लिए रवाना हुआ तथा पुलिस को भी सूचना दी। प्रार्थी रामेश्वर मौके पर पहुंचा तो इसके ऊपर भी लठ से वार किया, जिससे इसके कंधे में फ्रेक्चर हो गया। वहीं इसके दोनों पुत्र एवं पत्नी के साथ भी गंभीर मारपीट की गई थी। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां कमलाबाई, जगदीश व किशन को भर्ती कर लिया जबकि कंधा फैक्चर होने के कारण रामेश्वर को भी काफी गंभीर चोट लगी और उपचार जारी है। मौके पर आरोपियों ने रामेश्वर की पत्नी कमलाबाई के कान व गले में पहने आभूषण भी छीन लिए। इससे उसके कान में घाव हो गया। रामेश्वर ने जमीन विवाद में हमला करने का आरोप लगाया है। इसके एक पुत्र को जेसीबी से नीचे कुचलने के प्रयास का आरोप लगाया। प्रार्थी ने परमेश्वरपुरा निवासी प्रहलाद जाट, सीता, रामचंद्र, सेमलिया निवासी मिठू जाट, इसकी पत्नी कमला बाई, पुत्र कैलाश, सोनियाणा निवासी रामेश्वर, पत्नी बाली बाई, पुत्री सीमा, पुत्र दिनेश भीलवाड़ा जिले में रहने वाले धर्मा, इसके भाई, व पिता सहित 30 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी

Most Popular

To Top