RAJASTHAN

विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ संवेदनशील रहें

विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ संवेदनशील रहें

जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बालकों (सीडब्ल्यूएसएन) एवं उनके अभिभावकों के साथ मॉडल रिसोर्स रूम का स्टाफ संवेदनशील एवं आत्मीय व्यवहार करते हुए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करें।

चतुर्वेदी शुक्रवार को शिक्षा संकुल में सीडब्ल्यूएसएन के लिए जयपुर एवं उदयपुर में संचालित मॉडल रिसोर्स रूम के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने अधिक से अधिक बालकों को मॉडल रिसोर्स रूम से जोड़कर उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, परिसर में ओपन जिम स्थापित करवाने, निजी क्षेत्र में संचालित केन्द्रों का अवलोकन कर उनके अनुभव एवं नवाचारों का लाभ लेते हुए (मॉडल रिसोर्स रूम) केन्द्रों को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक सुरेश कुमार बुनकर, सहायक निदेशक डॉ. स्नेहलता शर्मा, समावेशी शिक्षा, अरावली संस्थान के निदेशक वरूण कुमार, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, उदयपुर, मॉडल रिसोर्स रूम के विशेष शिक्षक एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर

Most Popular

To Top