Uttar Pradesh

मेडिकल कालेज में प्रधानाचार्य ने लगाया एक पेड़ मां के नाम

वृक्षारोपण करते डॉक्टर

जालौन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई में राजकीय मेडिकल कालेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ अरविन्द त्रिवेदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाया। प्रधानाचार्य ने पर्यावरण सुरक्षा से मानव जाति को होने वाले लाभों के बारे में बताया।

प्रधानाचार्य डॉ अरविन्द त्रिवेदी ने कहा​ कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगभग दो हजार पौधे स्थापित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया। इस चिकित्सा महाविद्यालय के उप-प्रधानाचार्य डा आरएन कुशवाहा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा प्रशान्त निरंजन के द्वारा समस्त को पर्यावरण बचाव हेतु वृक्ष लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं चिकित्साधिकारी डॉ जितेन्द्र मिश्रा ने किया। सभी ने एक पेड़ माँ के नाम मुहीम के तहत पर्यावरण बचाव के उद्देश्य से एक एक पौधे लगाये। चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत् चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top