राजगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले शिवधाम काॅलोनी के समीप नाला के किनारे निर्माणाधीन मकान की छत गिरने व मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को मर्ग जांच के आधार पर मकान मालिक सहित ठेकेदार पर आपराधिक मानव वध व मानव वध प्रयास के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 9 जुलाई की शाम को शिवधाम काॅलोनी के पीछे नाले के किनारे निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की छत गिर गई थी, जिसमें मलबे के नीचे दबने से मजदूर तूफानसिंह (30) पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव निवासी सिंदूरिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की, विवेचना के दौरान हादसे में घायल मजदूर बबलू मेहर, मांगीलाल तंवर, भगवानसिंह जाटव, अर्जुन जाटव ने बताया कि मकान मालिक राजू सौंधिया ने निर्माण का ठेका घनश्याम शर्मा को दिया था, जिसमें छत निर्माण का कार्य किया जा रहा था तभी अनुभव के आधार पर उन लोगों ने मकान मालिक व ठेकेदार को बताया था कि निर्माण में सरिया की कमी, काॅलम छोटे रखे गए है, जिससे छत धस सकती है, दीवाल का निर्माण करें तो छत मजबूत हो सकती है, उन्होंने नकारते हुए काम करने जिद््द की। छत की ढ़लाई के बाद तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद मकान मालिक व ठेकेदार मौके से भाग गए थे। पुलिस ने मामले में मकान मालिक राजू सौंधिया, ठेकेदार घनश्याम शर्मा के खिलाफ धारा 105, 110, (3)5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा