RAJASTHAN

प्रदेश के महाविद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा – उच्च शिक्षा मंत्री

राजस्थान

जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि प्रदेश में राजकीय महाविद्यालयों में शीघ्र ही शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 हजार 936 पदों के लिए शीघ्र ही भर्ती की जा रही है, जिससे आगामी 2 से 3 माह में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

उच्च शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विद्या संबल योजना के तहत भी शीघ्र ही भर्ती की जाएगी, ताकि शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने विधानसभा में आश्वासन दिया कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षक के कम से कम एक पद को भरा जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि पुस्तकालयाध्यक्ष के 247 एवं शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक के 247 पदों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होने पर नियमानुसार रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। इससे पहले विधायक चन्द्रभान सिंह चौहान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 555 पुस्तकालयाध्यक्ष एवं 555 शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) के पद स्वीकृत है, जिनमें से 535 पुस्तकालयाध्यक्ष एवं 540 शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) के पद रिक्त है। उन्होंने जिला चित्तौड़गढ़ के राजकीय महाविद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) के रिक्त पदों का तिथिवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर

Most Popular

To Top