Haryana

रेवाड़ीः ‘क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-मां देखन दे संसार मन्नै….’

आमजन को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक कर रहे कलाकार

रेवाड़ी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के भजन पार्टी कलाकार सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ नागरिकों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। कलाकारों ने शुक्रवार को आमजन को कन्या भ्रूण हत्या रोकने व महिलाओं को सशक्त करने बारे भजनों व लोकगीतों के माध्यम से जागरूक व प्रेरित किया।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने कार्यक्रम में ‘क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-मां देखन दे संसार मन्नै…’ जैसे मर्मस्पर्शी लोक गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन से समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। कलाकारों ने इस मौके पर आमजन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला उद्यमिता योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित अनेक योजनाओं बारे लोक गायन शैली में जागरूक किया। भजन पार्टी लीडर दीपक कुमार, श्यामल लाल, राजसिंह, देशराज, संदीप कुमार, हरीशचंद्र आदि ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों को पकड़वाने पर एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभाग की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान रेवाड़ी जिला में प्रभावी रूप से अपने उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला शर्मा

Most Popular

To Top