जोधपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई, शनिवार काे आयाेजित हाेगी। अदालत के लिए पांच बैंचों का गठन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे गए प्रकरणों की सुनवाई सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर दो से शाम 4.30 बजे तक होगी।
राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव अजीज खान ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच संख्या एक के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति कुमारी रेखा बोराणा तथा मनोनीत सदस्य अधिवक्ता पंकज रविन्द्र मेहता, बैंच संख्या दो के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति कुलदीप माथुर तथा मनोनीत सदस्य अधिवक्ता विनय जैन, बैंच संख्या तीन के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति डॉ. नूपुर भाटी तथा मनोनीत सदस्य अधिवक्ता ओमप्रकाश जोशी होंगे। इसी प्रकार बैंच संख्या चार के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति राजेंद्र प्रकाश सोनी तथा मनोनीत सदस्य अधिवक्ता महावीर बिश्नोई, बैंच संख्या पांच के लिए अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार पुरोहित तथा मनोनीत सदस्य अधिवक्ता शरद कोठारी होंगे।
बकाया राशि का होगा निस्तारण
शहर के जिन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन स्थायी रूप से कटे हुए हैं, वे अब अपनी बकाया राशि का निस्तारण करवा सकेंगे। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के उपभोक्ता जिन्हें स्थायी लोक अदालत के जरिए नोटिस प्राप्त हुआ है, वे सभी उपभोक्ता 13 जुलाई को होने वाली स्थायी लोक अदालत में उपस्थित होकर अपनी बकाया राशि का निस्तारण करवा सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश