Haryana

सिरसा: फर्जी व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर मदद की गुहार लगा ठगी कर हरे हैं साइबर अपराधी, रहें सावधान

सिरसा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा आमजन को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार साइबर जागरूकता के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी काे लेकर पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस ने बताया कि साइबर क्राइम का एक नया तरीका एक फेक व्हाट्सएप नंबर जारी कर उस पर व्यक्ति की आईडी बनाकर डीपी लगाकर व्यक्ति के संबंधियों को मैसेज करते हैं। पैसों की मांग करते है। इस प्रकार इस नए और व्हाट्सएप वाले तरीके से लोग जल्दी ही भरोसा कर लेते है और शिकार हो जाते है।

उन्हाेंने कहा कि यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो पैसा ट्रांसफर करने से पहले वास्तविक व्यक्ति को संपर्क कर ले। फ्राड व्यक्ति को जल्द ही ब्लॉक कर दें और इसकी सूचना साइबर क्राइम पुलिस को दें अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करे उन्होंने बताया कि फेसबुक पर स्टेप टू वेरीफिकेशन का ऑप्शन ऑन रखें। इससे यदि कोई आईडी हैक करता है तो मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी नहीं पता चलने की वजह से आईडी हैक नहीं हो सकेगी। फेसबुक संबंधी मोबाइल पर आने वाले अंजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी अंजान व्यक्ति को मोबाइल पर आने वाला ओटीपी नहीं बताएं।। सावधान रहें सतर्क रहें साइबर मीडिया के जितने फायदे है उतने ही इसके दुरुपयोग होने के खतरे है। इसका उपयोग सुरक्षित ढंग से करें।

उन्हाेंने कहा कि आपके किसी परिचित का प्रोफाइल फोटो लगाकर अगर आपसे कोई पैसे की डिमांड करता है तो आप तुरंत सतर्क हो जाइए क्योंकि कोई भी व्यक्ति संकट के समय मैसेज भेज कर मदद नहीं मांगेगा। व्हाट्सएप के सेटिंग में कई सुरक्षा की प्रणालियां है उन सभी को गौर से पढ़ें और उन्हीं सभी सेटिंग को अपने व्हाट्सएप में लागू करें। अगर साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं तो https://cyber- crime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज कराएं साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत टोल फी नंबर 1930 / 112 पर तुरंत शिकायत दे।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top