Haryana

गुरुग्राम: बेटी की शादी की तैयारी कर रही मां की करंट से मौत

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम में घर के छज्जे पर करंट की चपेट में आई महिला।

-रविवार को को देखने लडक़े वाले आने थे

गुरुग्राम, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां एक महिला की उस समय करंट लगने से मौत हो गई, जब वह अपने घर की साफ-सफाई में जुटी थी। घर में उसकी बेटी को देखने के लिए लडक़े वाले आने थे। इस घटना से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। महिला के साथ दो अन्य भी उसे बचाते हुए करंट की चपेट में आ गए। उन्हें दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना पाकर सेक्टर 9ए थाना से पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार यहां वानी एन्क्लेव में मूलरूप से बिहार की रहने वाली महिला सुनीता देवी अपनी बेटी के हाथ पीले करके की तैयारियां कर रही थी। रविवार को उनके घर बेटी को लडक़े वाले देखने के लिए आने थे। इसलिए वह घर की साफ-सफाई में जुटी हुई थी। मृतक महिला की बेटी को इस रविवार लडक़े वाले देखने आने थे। साफ-सफाई करते हुए महिला घर की ऊपरी मंजिल के छज्जे पर चारपाई रख रही थी। इस दौरान वह वहां से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गई। करंट से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। इस घटना में महिला को बचाते हुए दो अन्य व्यक्ति भी झुलस गए। एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया। महिला को मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही दो अन्य लोग भी सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करंट की चपेट में आते ही महिला के कपड़ों में आग लग गई। बचाने का भी खूब प्रयास किया गया, लेकिन करंट से लगी आग ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। काफी देर तक महिला का शव छज्जे पर जलता रहा। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। थाना सेक्टर-9ए के प्रभारी निरीक्षक रामबीर ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला अपनी बेटी के रिश्ते के लिए मेहमानों के आने से पहले सफाई कर रही थी। इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट की लाइन से करंट की चपेट में आ गई।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top