दाहोद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दाहोद जिले में सामाजिक वनीकरण विभाग के डिप्टी फॉरेस्ट कन्जर्वेटर (आईएफएस) अधिकारी रमेश एम परमार ने शुक्रवार को अपने घर के बेडरूम में निजी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सिर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन बेडरूम में पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़े थे। घटना की जानकारी मिलने पर पास-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अधिकारी के शव को ए डिवीजन पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जायडस हॉस्पिटल भेजा है।
मूल दाहोद जिले के बावका गांव के निवासी और हाल में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में डिप्टी फॉरेस्ट कन्जर्वेटर के रूप में कार्यरत रमेश एम परमार ने शुक्रवार सुबह खुद को गोली मार ली। अपने निजी रिवॉल्वर से परमार ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। दाहोद जिले में वर्ष 2017 में आईएफएस अधिकारी के तौर पर प्रमोशन प्राप्त कर आरएफओ से डीसीएफ के रूप में दाहोद जिले के सामाजिक वनीकरण विभाग में कार्यरत थे। उनका आवास दाहोद शहर के गोदी रोड क्षेत्र के अंबिकानगर सोसायटी में था, जहां बेडरूम में उन्होंने खुद को गोली मारी। परमार की पहचान एक शांत स्वभाव के अधिकारी के तौर पर थी। गुरुवार को वे अपनी डयूटी के दौरान खजूरिया गांव में गए थे। यहां से वे देर रात भोजन कर घर लौटे थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे / दधिबल यादव