Chhattisgarh

रायगढ़ इस्पात और जेसीआई का विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 21 जुलाई को

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायगढ़ इस्पात एन्ड पाॅवर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य संचालन में जेसीआई द्वारा 21 जुलाई को शासकीय प्राइमरी स्कूल देलारी में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस चिकित्सा शिविर में घुटना कूल्हे का दर्द अकड़न पीठ और गर्दन में दर्द, रोटेटर कफ टूटना, क्रिकेट कोहनी, टूटी हुई डिस्क, वात रोग, फ्रेक्चर और टूटी हड्डिया फंसे स्नायु बंधन और मांसपेशियों में मोच और खिचाव, हड्डी के ट्यूमर, आस्टीयोंपोरोसिस, स्कोलियोंसिस, कटिस्नायुशूल, कार्पल टनल, गोखरु, हाथ या पैर में कमजोरी या सुन्नता, मुहासा, एकजिमा, बालो का झड़ना, नाख़ून कवक, सोरायसिस, त्वचा कैंसर, रोसेसिया, स्त्री रोग, दंत रोग और त्वचा रोग से संबंधित सभी बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जायेगा।

इस विशाल शिविर में डाॅ. प्रशांत अग्रवाल, डाॅ. आँचल अग्रवाल. डाॅ. अहनिश अग्रवाल, डाॅ. शलभ अग्रवाल, डाॅ. पूजा अग्रवाल, डाॅ. स्नेहा चेतवानी, डाॅ. राकेश पटेल अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में पंजीयन हेतु अमित यादव 9691443387, 9826147600 में सम्पर्क कर सकते हैं। रायगढ़ इस्पात एन्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड समय समय पर इस तरह का आयोजन जनहित में करवाते रहती है, जिसका खासा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिलता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top