HEADLINES

जमीन घोटाले के आरोपित अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 26 को

फ़ाइल फ़ोटो कोर्ट

रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

इसी मामले के दूसरे आरोपित अफसर अली की जमानत पर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने मामले में 24 जुलाई को अगली सुनवाई की तिथि तय की है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी वर्ष 16 अप्रैल को अंतू तिर्की को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के लगभग 76 दिनों बाद अंतू तिर्की ने जमानत की गुहार लगाते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन मामले से जुड़ा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top