Haryana

फरीदाबाद : कांवड यात्रा से पहले पुलिस हुई अलर्ट, रूट का लिया जायजा

पुलिस अधिकारी कांवड यात्रा को लेकर रास्तों का जायजा लेते हुए

फरीदाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 20 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रस्तावित कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी कड़ी में शक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने सम्बंधित रूट का निरिक्षण किया तथा यातायात के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर कावड़ यात्रियों का रूट निर्धारित किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कावड़ यात्रियों द्वारा अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए फरीदाबाद जिला के 3 मार्गों का प्रयोग किया जाता है. मार्ग नंबर एक कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड, मार्ग नंबर दो बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास रोड फरीदाबाद तथा मार्ग नंबर तीन बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग है।

मार्ग न. 1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड मुख्य मार्ग चिन्हित किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक उषा द्वारा कावड़ यात्रियों के मार्ग के निरीक्षण के दौरान मार्ग पर लगने वाले शिविरों में पर्याप्त व्यवस्था करने, मार्ग पर गड्ढों को भरने व जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करके इसे दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। कावड़ यात्रा के मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और रास्ते से अतिक्रमण को हटवाकर रास्ता साफ करवाने बारे भी कहा गया है।

आमजन व कावडिय़ों की क्रॉसिंग करवाने के लिए पॉइंट चिन्हित करके आवश्यक बैरिकेडिंग करने बारे यातयात प्रभारी को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि कावड़ यात्रा के मार्ग पर कोई भी बिजली की नंगी तार न लटकी हो, रास्ते के दोनों तरफ की झाडिय़ों को साफ करवाकर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा मार्ग पर पडऩे वाली मीट की दुकानों को यात्रा के दौरान बंद या स्थानांतरित करवाया जाए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top